ऋषिकेश। वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने कोतवाली पुलिस को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में तहरीर दी है। तहरीर में पार्षद सहित 50 महिलाओं का जिक्र किया गया है।
बीते रोज हाईकोर्ट के आदेश पर वीरपुर खुर्द में वन विभाग की भूमि पर किए गए निर्माणों को चिह्नीकरण करने पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा था। विभाग की टीम शनिवार से यहां चिह्नीकरण कर रही थी। शनिवार को चिह्नीकरण की कार्रवाई के बाद टीम रविवार को भी यहां पहुंची थी। तभी ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते टीम बिना चिह्नीकरण किए बैरंग लौट गई थी। इस मामले में सूचना टीम ने वन क्षेत्राधिकारी को दी। वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि रविवार को हाईकोर्ट के आदेश पर विभाग की टीम मौके पर गई। इस दौरान वहां स्थानीय पार्षद लव कांबोज करीब 50 महिलाओं के साथ आ धमके और टीम से रजिस्टर छीनकर फाड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद और उनके साथ पहुंची महिलाओं ने हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दो दिन में टीम ने जितने भी कार्य किए तो उसपर पार्षद ने पानी फेर दिया है। फाड़े गए दस्तावेजों में ही चिह्नित घरों की सूची थी। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।